गरीबों को बांटे जाने वाले चावल की तस्करी, पकड़े गए ट्रक से 69 क्विंटल चावल जब्त, आरोपी मौके से फरार - 69 quintals rice seized caught truck
मंदसौर। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को बांटे जाने वाले चावल की तस्करी का एक और बड़ा मामला सामने आया है. पुलिस ने नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कयामपुर में चावल से भरा ट्रक जब्त किया है. परिवहन के दौरान ट्रक कीचड़ में फंस गया, पास में पुलिस की गाड़ी देखकर ट्रक ड्राइवर और क्लीनर मौके से फरार हो गए. ट्रक से करीब 69 क्विंटल चावल जप्त हुआ है. खाद्य विभाग के अधिकारियों ने राशन से भरे बोरे अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. विभागीय अधिकारियों ने जांच के दौरान इसे पीडीएस योजना का राशन माना है. विभागीय अधिकारियों ने माल का तोल कराकर कचनारा सहकारी समिति के गोदाम में रखकर उसे सील कर दिया है. वहीं पुलिस और खाद्य विभाग के अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.