Mandsaur News बिजली कंपनी लापरवाही, मेंटेनेंस के दौरान चालू कर दी लाइन, करंट लगने से 1 कर्मचारी की मौत 1घायल - mandsaur live news
मंदसौर। बिजली कंपनी के कर्मचारियों की लापरवाही से फिर ठेकेदारी पर काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई. शनिवार दोपहर में बिजली कंपनी के मजदूर नया खेड़ा बाईपास लाइ पर मेंटेनेंस का काम कर रहे थे. इस दौरान अचानक बिजली सप्लाई चालू कर दी गई जिससे पोल पर चढ़ा युवक करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसका साथी रवि भील करंट लगने से घायल होकर नीचे गिर गया. जिसका जिला अस्पताल में इलाज जारी है. घायल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. मेंटेनेंस के दौरान बिजली सप्लाई कैसे चालू हो गई इस मामले पर बिजली कंपनी के अधिकारी फिलहाल कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. मृतक के शव को ठेकेदार और कंपनी के कर्मचारियों ने क्रेन की मदद से नीचे उतारा. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.