Mandla Kanha Tiger Reserve: बाघ ने किया गाय का शिकार, ग्रामीणों में दहशत का माहौल, देखें Video - मंडला के ग्रामीणों में बाघ से दहशत
मंडला। ग्राम पंचायत ककैया में 3 गायों को बाघ ने अपना शिकार बना लिया. घटना बिजेगांव खाखरी टोला के जंगलों की है, यहां लगातार टाइगर का मूवमेंट ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ता जा रहा है. इससे ग्रामवासी भी दहशत पर हैं. कान्हा टाइगर रिजर्व प्रबंधन को समय रहते इस बाघ को ग्रामीण क्षेत्र से दूर सुरक्षित वनों पर पहुंचाने की अपील की जा रही है. कुछ दिन पहले बीजेगांव के जंगलों से बाघ ने मवेशी का शिकार किया था. अभी एक हफ्ता भी नहीं बीता और फिर नई घटना सामने आई है..