मंडला में आयोजित मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में औचक निरीक्षण पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, अधिकारियों को लगाई फटकार - मंडला में फग्गन सिंह कुलस्ते
मंडला। सरकारी कामों में लगातार अधिकारियों की लापरवाही सामने आ रही है. ताजा मामला मंडला से सामने आया है, जहां ग्रामीणों को मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का कोई लाभ अधिकारियों द्वारा नहीं दिया जा रहा है. ये मामला तब सामने आया जब केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ग्राम पंचायत सकवाह में आयोजित मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में औचक निरीक्षण करने पहुंचे. यहां अव्यवस्था देख कर मंत्री भड़क गए, उन्होंने जिला पंचायत सीईओ को फोन कर जमकर फटकार लगाते हुए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात कही. यहां हितग्राहियों से बात करने पर उन्हें पता चला कि सबंधित अधिकारी इस योजना में लापरवाही कर रहे हैं, इसकी वजह से हितग्राही लाभ से वंचित रह जाते हैं. मंत्री ने दोषी अधिकारियों, कर्मचारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. cm public service camp organized in mandla, faggan singh kulaste in mandla, faggan singh kulaste ne officers ko danta