विदिशा में दिखा व्यापारियों की हड़ताल का असर, टैक्स कम करने की मांग पर अड़े व्यापारी - कृषि उपज मंडी व्यापारी
विदिशा। मध्यप्रदेश की कृषि उपज मंडियों में व्यापारी इन दिनों मंडी टैक्स का विरोध कर रहे हैं. व्यापारियों का कहना है कि जब तक मंडी टैक्स कम नहीं किया जाएगा तो किसानों से अनाज की खरीदी नहीं की जाएगी. व्यापारियों की मांग है की 1.70 फीसदी टैक्स को घटाकर 0.50 फीसदी किया जाए. इतना ही नहीं व्यापारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदेशभर में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है.