Mama Ki Aaganwadi: आंगनबाड़ी को गोद लेने का अभियान, सीएम शिवराज ने इंदौर की सड़कों पर उतरकर हाथ ठेला लेकर कलेक्ट किए खिलौने - मामा की आंगनवाड़ी
इंदौर। गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार शाम इंदौर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की आंगनबाड़ियों को मजबूत करने की दिशा में खिलौने एकत्रित किए. स्थानीय लोधी पुरा से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खिलौने एकत्रीकरण की शुरुआत की, जो शीतला माता बाजार पर संपन्न हुई. वहीं स्थानीय रहवासियों और संस्थाओं ने भी बड़े पैमाने पर मुख्यमंत्री को खिलौने और शैक्षणिक सामग्री सौंपी. इस कार्यक्रम में विधायक मालिनी गौड़ की मौजूदगी में लोगों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. भोपाल की तर्ज पर सीएम ने हाथ ठेला चलाकर खिलौने एवं अन्य सामग्री एकत्रित की.(Mama Ki Aaganwadi) (CM Shivraj with Hand cart) (Indore CM Shivraj Collect toys)