Mama Ka Bulldozer: मुरैना में उपद्रवियों के घरों पर चला बुलडोजर, वोटिंग के दौरान मचाया था उत्पात, तहसीलदार और आबकारी अधिकारी पर किया था वार - मुरैना में बदमाशों के घरों पर चला बुलडोजर
मुरैना। मध्यप्रदेश में एक बार फिर अपराधियों के मकानों पर मामा का बुजडोजर चला गया है. शनिवार को पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग हुआ. मतदान खत्म होने के बाद कुछ बदमाशों ने मतपेटी को लूटने का प्रयास किया था. इस दौरान तहसीलदार और आबकारी अधिकारी की गाड़ी पर पथराव भी कर दिया गया था. इसमें तहसीलदार और आबकारी अधिकारी घायल हो गए थे. उपद्रवियों में से 9 लोगों के विरुद्ध हत्या का प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा और बलवा की विभिन्न धाराओं के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था, जबकि 50 लोग अज्ञात हैं. आज रविवार को एसडीएम और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में नामजद दो आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया गया. वहीं अपराधियों की तलाश जारी है. (Bulldozer ran on miscreants homes in Morena)