अमरकंटक में चला मामा का बुलडोजर, 100 करोड़ की 70 एकड़ जमीन अतिक्रमण मुक्त, 22 घरों पर हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई - अनूपपुर लेटेस्ट न्यूज
अनूपपुर। अमरकंटक के कपिला संगम में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. पुलिस बल के साथ राजस्व और नगर परिषद की टीम भी मौके पर मौजूद रही. इस दौरान झुग्गी झोपड़ी सहित 22 घरों को जेसीबी की मदद से तोड़ दिया गया. कार्रवाई में लगभग 70 एकड़ शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. जिनकी अनुमानित कीमत 100 करोड़ रुपए बताई जा रही है. 12 मई को जब प्रशासन की टीम इस स्थल पर कार्रवाई करने पहुंची थी, तो कुछ लोगों ने पथराव कर उन्हें वापस लौटा दिया था. इसके बाद 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. शुक्रवार को एक बार फिर पुलिस फोर्स के साथ प्रशासन की टीम वहां पहुंची और ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 22 घरों को तोड़ दिया. इस दौरान कई परिवार बेघर हो गए. वहां रहने वाले लोगों का कहना है कि हम गरीब है. कई सालों से इस जगह पर रह रहे थे. हम लोगों ने कोई पथराव नहीं किया, जिसने पथराव किया वे गायब हो गए हैं. उनकी गलती की सजा हम लोगों को दी गई है. (mama bulldozer ran in amarkantak anuppur) (amarkantak anuppur 70 acres of land encroachment free)