Bhopal Singer Shaan भोपाल में आजादी का महापर्व कार्यक्रम, रवींद्र भवन में गायक शान ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी - भोपाल में स्वतंत्रता का महापर्व कार्यक्रम
भोपाल। रवींद्र भवन में स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर आजादी का महापर्व कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस अवसर पर मौजूद संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि भारत जैसी देवभूमि पूरी दुनिया में नहीं है. आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर गायक शान को शॉल श्रीफल देकर सम्मानित भी किया गया. इस दौरान उन्होंने अपने गीतों से आए हुए लोगों को भाव विभोर कर दिया. प्रख्यात गायक शान ने देशभक्ति गीतों की संगीतमयी प्रस्तुति दी. मुंबई के फेमस गायक शान ने मध्यप्रदेश गान गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. Bhopal Singer Shaan patriotic songs, Mahaparv program of independence in Bhopal