Mahakal Lok Politics महाकाल लोक पर बीजेपी और कांग्रेस भिड़े, मुलायम सिंह को याद कर भावुक हुए कमलनाथ - मुलायम सिंह यादव की मृत्यु
उज्जैन। बीजेपी और कांग्रेस में महाकाल कॉरीडोर निर्माण का श्रेय लेने को लेकर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है. कांग्रेस का कहना है कि यह प्रोजेक्ट उसकी सरकार की देन है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि हमने जो किया वह रिकॉर्ड पर है. बीजेपी सब चीजों का श्रेय लेना चाहते हैं. वहीं दूसरी तरफ खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महाकाल कॉरीडोर की कल्पना 2016 में सिहस्थ के समय करने की बात कह चुके हैं. बीजेपी द्वारा नशे के खिलाफ चल रही ताबड़तोड कार्रवाईयों के बाद हुक्का लाउंज को बंद करा दिया गया है. इसपर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तंज कसा है. कमलनाथ ने कहा चुनाव के पहले उन्हें ये सब और नशा याद आता है. वे खुद नशे में हैं अब, जब चुनाव का समय आया है तो इनका नशा थोड़ा दूर हो रहा है. लेकिन चुनाव तक अगले 11 महीने इसी नशे में रहेंगे. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कमलनाथ ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर कहा उनसे मेरा पुराना संपर्क था, जब वे यूपी के सीएम थे. तब मैं उनसे कहता था कि मुझे छिंदवाड़ा जाना है तो वे मुझे अपना जहाज दे देते थे. बहुत पुराने निकट संबंध थे. (mahakal lok) (mulayam singh yadav death kamalnath emotional) (shivraj drug de addiction campaign)