Madikheda Dam Gates Opened: शिवपुरी में भारी बारिश से बिगड़े हालात, मड़ीखेड़ा बांध के 6 गेट खोले गए - मध्य प्रदेश मौसम न्यूज
शिवपुरी। जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है, इसकी वजह से सिंध नदी उफान पर है. अटल सागर मड़ीखेड़ा डैम के 6 गेट खोले गए हैं. डैम से पानी छोड़ने के बाद केचमेंट एरिया से निकलकर पानी कोटा-झांसी फोरलेन हाइवे पर आ गया है. अटल सागर बांध प्रबंधन ने पहले 4000 से 5000 क्यूसेक पानी डैम से नदी में छोड़ने का निर्णय लिया था. लेकिन डैम में पानी के इन फ्लो को देखते हुए इसे बढ़ा कर 4500 से 5500 क्यूसेक कर दिया गया है. अब डैम से 5 हजार की जगह 5500 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा. पुलिस ने फिलहाल वहां सुरक्षा के इंतजाम कर दिए हैं. Madikheda Dam Gates Opened, Shivpuri Heavy Rain