Tulsi Silawat Accident मंत्री तुलसी सिलावट की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। - तुलसी सिलावट कार हादसा
देवास। मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री तुलसीराम सिलावट की सरकारी कार को देवास बाईपास पर मंगलवार रात एक ट्रक ने टक्कर मार दी, इस घटना में कार सवार मंत्री सिलावट सहित परिवार के सभी सदस्य बाल बाल बचे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के वक्त सिलावट अपने परिवार के सदस्यों के साथ भोपाल जा रहे थे, जहां रात 10 ये घटना घटित हुई. हादसे के समय वाहन में वे जिस तरफ सिलावट बैठे थे, उसी तरफ का दरवाजा क्षतिग्रस्त हुआ है. हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद पायलट वाहन भी तुरंत कार के पहुंचे. वहीं मंत्री सिलावट के समर्थक और अफसर भी मौके पर पहुंचे, पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद मामले की जांच शुरू की है. फिलहाल मंत्री के वाहन चालक द्वारा देवास के औद्योगिक थाना क्षेत्र में FIR दर्ज करा दी गई है. Tulsi Silawat Accident