LPG Prices Hike: महंगा हुआ सिलेंडर तो महिला कांग्रेस ने यूं जताया विरोध, चूल्हा जलाकर PM Modi के लिए बनाई चाय - भोपाल कांग्रेस विरोध प्रदर्शन
भोपाल। रसोई गैस के दाम (LPG Prices Hike) में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान चूल्हा जलाकर लकड़ी और उपले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए चाय बनाई. सरकार से आग्रह किया कि वह रसोई गैस की कीमतों में हुई बढ़ोतरी को वापस लेकर आम गृहणियों को राहत दे. कांग्रेस का कहना है कि, जब चुनाव के दौरान यह हाल है तो चुनाव के बाद डबल इंजन की सरकार महंगाई की रेलगाड़ी को और कितनी तेज चलाएगी.कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार रसोई गैस के दाम बढ़ाती जा रही है. हम मोदी जी से कहना चाहते हैं कि, एक बार हमारे चूल्हे पर बनी चाय पीकर "चाय पर चर्चा" कीजिए.