Satna Lokayukt Action: सतना में लोकायुक्त का छापा, जिला शिक्षा केंद्र के एपीसी वित्त को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार - Satna Latest news
सतना। लोकायुक्त रीवा की टीम ने सतना के सिविल लाइन स्थित जिला शिक्षा केंद्र पर कार्रवाई करते हुए एपीसी वित्त मनीष प्रजापति को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. एपीसी ने रिश्वत की यह रकम बालक छात्रावास जवाहरनगर के वार्डन उमेश त्रिवेदी से ली थी. उमेश ने लोकायुक्त एसपी से एपीसी द्वारा रिश्वत की मांग किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत की जानकारी मिलने के बाद बुधवार को डीएसपी राजेश पाठक के नेतृत्व में 15 सदस्यीय टीम सतना भेजी गई थी, जिसने एपीसी को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है. (Lokayukta raids in Satna) (Satna APC arrested for taking bribe) (Satna Lokayukta arrested APC)