ऑनर अटैक: बहन को प्रेमी के साथ बाइक पर बैठा देख भाई ने चढ़ा दिया लोडिंग वाहन, मारपीट भी की, आरोपी गिरफ्तार - भोपाल में लोडिंग वाहन ने बाइक को टक्कर मारी
भोपाल। अयोध्या नगर में अपनी चचेरी बहन को उसके प्रेमी के साथ बाइक पर बैठा देख भाई गुस्से से आग बबूला हो गया. भाई ने दोनों को रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन वे दोनों नहीं रुके. इसके बाद भाई ने अपने दोस्त के साथ मिलकर दोनों को सबक सिखाने की नीयत से बाइक पर सवार बहन और युवक को अपनी लोडिंग ऑटो से टक्कर मारते हुए उनकी बाइक को करीब 10 मीटर तक घसीटते हुए ले गया. जिससे दोनों को काफी चोट आई है. घटना स्थल पर लड़की के भाई और प्रेमी के बीच मारपीट और विवाद भी हुआ. पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर युवती के भाई और उसके साथी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है. साथ ही लोडिंग ऑटो चलाने वाले के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.