मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

नर्मदा में बहे युवक का लाइव रेस्क्यू, जान जोखिम में डालकर दूसरे युवक ने बचाई जान, देखिए वीडियो - नर्मदा में बहे युवक का लाइव रेस्क्यू

By

Published : Jul 22, 2021, 4:44 PM IST

डिंडौरी में नर्मदा नदी में अचनाक उफान आ जाने से पुल पार कर रहा एक युवक बह गया. युवक को बहते देख मौके पर मौजूद प्रमोद बर्मन नाम केयुवक ने भी नदी में छलांग लगा दी और डूबते हुए युवक को खींचकर बाहर ले आया. नदी में बहने वाले युवक का नाम राधे है, वह नर्मदा के स्टॉप डैम को से गुजर रहा था इस दौरान अचानक से स्टॉप डैम पर पानी बढ़ गया. काफी देर तक युवक ने वहां खुद को सुरक्षित रखन की कोशिश की लेकिन बहाव तेज होने पर युवक नदी में बह गया. इस दौरान मौके पर मौजूद प्रमोद ने नदी में कूदकर राधे को बचा लिया. जिले के एसपी ने युवक को बचाने वाले प्रमोद को ईनाम देने की घोषणा की है, साथ ही लोगों से उफनदी नदियों को पार नहीं करने की अपील भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details