Final Farewell : नम आंखों से दी गई बैतूल के सपूत नायब सूबेदार गुरुदयाल साहू को अंतिम विदाई, देखें वीडियो - नायब सूबेदार गुरुदयाल साहू का अंतिम संस्कार
बैतूल। 27 मई को लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में 26 जवानों से भरी एक बस नदी में गिर गई है. इस हादसे में सेना के सात जवानों की मौत हो गई और कई जवान घायल हो गये. इसी हादसे में बैतूल की मुलताई तहसील के बिसनूर गांव के निवासी नायब सूबेदार गुरुदयाल साहू की भी जान चली गई. रविवार को नम आंखों से लोगों ने नायब सूबेदार की अंतिम यात्रा में शामिल होकर उन्हें भावभीनी विदाई दी. पूरे सैन्य सम्मान के साथ पारसडोह ताप्ती घाट पर नायब सूबेदार का अंतिम संस्कार किया गया... देखिए अंतिम यात्रा का वीडियो...(Last rites of Naib Subedar Gurudayal Sahu) (Soldiers Ladakh Accident )