सीहोर में काम करते हुए गड्ढे में दबा कर्मचारी, राहत एवं बचाव कार्य जारी - laborer trapp due to wet soil
सीहोर। जिले के नसरूल्लागंज में एक मजदूर गड्ढे में दब गया. जिसको बचाने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. गीली मिट्टी होने के कारण मजदूर नाचे धसता जा रहा था. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम दिनेश सिंह तोमर पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे. मजदूर को बचाने के लिए तमाम प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं.