भैया जी का अड्डा: अंबाह विधानसभा में विकास नहीं होने से नाराज मतदाता, जानें वोटर की राय - अंबाह विधानसभा
मुरैना। मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में मुरैना जिले की पांच सीटें शामिल हैं. जिनमें एक अंबाह विधानसभा सीट है. इस सीट पर बीजेपी के टिकट पर कमलेश जाटव अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जो कांग्रेस छोड़कर सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल हुए थे. तो वहीं कांग्रेस ने सत्य प्रकाश को मैदान में उतारा है. बीएसपी के टिकट पर भानु सखवार ताल ठोक रहे हैं. ईटीवी भारत अपने खास प्रोग्राम 'भैय्या जी का अड्डा'के जरिये 28 विधानसभा सीटों पर जाकर जनता की राय ले रहा हैं. इसी कड़ी में आज ईटीवी भारत अंबाह विधानसभा पहुंचा और जनता की राय जानी. अंबाह विधानसभा क्षेत्र की जनता इस बार किस पर विश्वास जता रही है और किसको अपना विधायक चुनने का मन बनाया है, चलिए जानते है 'भैय्या जी का अड्डा' में.