Kishore Kumar Birth Anniversary 2022: सुरों के सरताज किशोर कुमार की समाधि पर प्रशंसकों का लगा तांता, दूध जलेबी के साथ स्वरांजलि से दी श्रद्धाजंली - Khandwa Kishore Kumar
खंडवा। हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार का आज जन्मदिन है. (Kishore Kumar Birth जिसे गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है.Anniversary) खंडवा स्थित किशोर कुमार की समाधि को फूलों से सजाया गया है. सुबह से समाधि स्थल पर प्रशंसकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. दोपहर तक दूध जलेबी का भोग लगाकर कलाकारों ने गीतों से उन्हें स्वरांजलि दी. जिले के अलावा अहमदाबाद, बंगाल, कोलकाता, मुंबई सहित अन्य प्रदेशों से प्रशंसकों ने खंडवा पहुंचकर किशोर कुमार को श्रद्धांजली दी. खंडवा कलेक्टर अनुप कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने भी गीत गाकर किशोर दा को श्रद्धांजली दी. रात में पुरानी अनाज मंडी में किशोर नाईट का आयाेजन किया जा रहा है जहां सुरों के सरताज को संगीत के माध्यम से श्रद्धाजंली दी जाएगी. (Khandwa Kishore Kumar)