Siddhanath Mahadev Rath Yatra निमाड़ की जनता का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकले अधिष्ठाता सिद्धनाथ महादेव - सिद्धनाथ महादेव रथ यात्रा
खरगोन। शहर के अधिष्ठाता भगवान सिद्धनाथ महादेव शनिवार को प्रजा का हाल जानने के लिए भ्रमण पर निकले. शिव डोला में सांसद गजेंद्र पटेल, विधायक रवि जोशी नवनिर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष छाया जोशी शामिल हुए और भगवान की आरती उतारी. सिद्धनाथ महादेव मंदिर से भगवान भोलेनाथ को पालकी में विराजित कर शाही यात्रा निकाली गई. महादेव का शिव डोला सुबह 10 बजे से भावसार मोहल्ला स्थित सिद्धनाथ मंदिर से शुरू हुआ जो बावड़ी स्टैंड, डायवर्सन रोड, गायत्री मंदिर बस स्टैंड, बिस्टान रोड तिराहा सराफा बाजार, झंडा चौक होते हुए भावसार मोहल्ला स्थित मंदिर रात दो बजे समाप्त हुई. Siddhanath Mahadev Rath Yatra, Khargone Siddhanath Mahadev