खंडवा में पानी की मांग को लेकर अनोखा प्रदर्शन, महिलाओं ने कलेक्ट्रेट में गाए भजन किया डांस, वीडियो वायरल
खंडवा। पानी और कुटीर की मांग को लेकर मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्ट्रेट पहुंची गांव बांदरला की महिलाओं ने अनोखा प्रदर्शन किया. कलेक्ट्रेट परिसर में महिलाओं ने भजन पर डांस करते हुए समस्या के प्रति प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया. राम रतन धन खेती ओ सतगुरु... भजन पर महिलाओं ने डांस किया. महिलाओं को डांस करते देख अधिकारी-कर्मचारी हैरान रह गए. करीब दस मिनिट तक महिलाओं ने यहां डांस किया. इसके बाद अपनी समस्या को लेकर कलेक्टर के नाम जिला पंचायत सीईओ नंदा भलावे कुशरे को आवेदन दिया. आवेदन के माध्यम से बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को कुटीर नहीं मिल रहा है. गांव में पानी के लिए भी दूर दूर तक भटकना पड़ता है. बाद में यह वीडियो वायरल हो गया.