Khandwa Road Accident: दुर्घटना में घायल कोटवार की वनमंत्री बने हिम्मत, वीडियो कॉल करके जाना हाल-चाल - cabinet minister vijay shah reached hospital
खंडवा। आशापुर और कालाआम के बीच बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार दो लोग घायल हो गए, दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. आदिवासी क्षेत्र के कोटवार के साथ हुई दुर्घटना के बारे में पता चलते ही देर रात प्रदेश के वनमंत्री विजय शाह ने दोनों को उचित इलाज के लिए रात में ही इंदौर के लिए रेफर करवा दिया था. इंदौर में निजी अस्पताल में कोटवार को भर्ती कर उसका आपरेशन किया गया. इधर अगले दिन गुरुवार को वनमंत्री ने वीडियो कॉल करके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उपचार का खर्चा सरकार द्वारा उठाए जाने की बात कही. (cabinet minister vijay shah) (Khandwa Road Accident) ( Health information obtained through video call)