मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Khandwa Crime News: खंडवा में नशेड़ी ने एमआइएम प्रत्याशी पर किया हमला, प्रचार के लिए 500 रुपए नहीं देने पर किया वार - खंडवा में नशेड़ी ने एमआइएम प्रत्याशी पर किया हमला

By

Published : Jun 26, 2022, 5:43 PM IST

खंडवा। खानशाहवली वार्ड में प्रचार के दौरान एमआइएम प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं के साथ चाकूबाजी का मामला सामने आया है. नशेड़ी युवक ने प्रचार के लिए 500 रुपये देने से मना करने पर चाकू मार दिया (Khandwa drunker attacked MIM candidate). हाथ में चाकू लगने से घायल एक कार्यकर्ता घायल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया. एमआइएम प्रत्याशी हारून खत्री ने बताया कि वे गली नंबर सात में प्रचार कर रहे थे. इस दौरान नशे में धुत एक युवक ने कहा कि उसे प्रचार के लिए 500 रुपये दो. जब उसे रुपये देने से मना किया तो वे विवाद करने लगा. उसने ढोलक बजा रहे युवक को थप्पड़ मार दिया (Khandwa miscreant attack on MIM Candidate). इसके बाद उसने कहा कि गली में प्रचार करना है तो रुपये देने होंगे, नहीं तो वे प्रचार नहीं कर सकते. इसके बाद उसने चाकू निकाल लिया और एमआइएम प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया. इस हादसे में एक कार्यकर्ता के हाथ पर चाकू लग गई है. घायल कार्यकर्ता को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. इसके साथ ही चाकू मारने वाले युवक की शिकायत मोघट थाने में की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. (Khandwa Crime News)

ABOUT THE AUTHOR

...view details