Khandwa News: नशे में धुत मिला स्कूल प्रभारी ,निरीक्षण करने गए सहायक आयुक्त को भी नहीं पहचान पाया - एमपी जन शिक्षा केंद्र
खंडवा में आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त प्राथमिक स्कूल मोहनिया खेड़ा में औचक निरीक्षण करने पंहुच गए. जहां निरीक्षण के दौरान सहायक आयुक्त विवेक पांडे को स्कूल के प्रभारी प्रधान पाठक और श्रीराम जाधव नशे में धुत्त मिले. उन्होने शराब पी रखी थी वे ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे .इस पर कार्ऱवाई करते हुए शिक्षक का मेडिकल परीक्षण कराया गया और कार्य में लापरवाही बरतने पर तत्काल निलंबित कर दिया. वहीं जन शिक्षा केंद्र खारकला की प्राथमिक स्कूल परिसर व कमरों में गंदगी मिली. पहली से पांचवी तक के बच्चे एक ही कमरे में बैठे मिले. जिसको लेकर सहायक आयुक्त ने कार्ऱवाई की बात कही. (MP Jan Shiksha Kendra) (Khandwa News ) (Khandwa Drunk school incharge) (MP news)