Khandwa Controversy जुलूस में लगे विवादित सर तन से जुदा के नारे, वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस - खंडवा से विवादित नारे का वीडियो वायरल
खंडवा। खंडवा में जुलूस के दौरान विवादित नारे लगाए जाने का मामला सामने आया है. विवादित नारे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में भीड़ में शामिल कुछ युवक सर तन से जुदा के नारे लगा रहे हैं. वीडियो के वायरल होते ही इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है. यह वीडियो एक धार्मिक जुलूस के दौरान हो रही नारेबाजी का बताया जा रहा है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह वीडियो किस धार्मिक जुलूस का है और कब का है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस भी हरत में आ गई है. वीडियो के बारे में पता लगाने के लिए साबयर सेल और पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं. Khandwa Controversial Slogans, Sir Tan Se Juda Slogan in Khandwa
Last Updated : Aug 11, 2022, 8:03 PM IST