Video Viral खंडवा में आवारा सांड का आतंक, बुर्जुग महिला को हवा में उछालकर पटका - खंडवा में आवारा सांड का आतंक
खंडवा। दुबे कॉलोनी निवासी 80 साल की सुबरा बी पर एक सांड ने हमला कर दिया. इस घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है. वीडियो बुधवार शाम का है. इस घटना के बारे में घायल महिला ने बताया कि उसका दामाद अस्पताल में भर्ती था. वह अपने दामाद से मिलकर वापस घर लौट रही थी. तभी घर से कुछ दूरी पर एक सांड ने आकर पहले तो उसे मारा, फिर उसे उठा कर पटक दिया. इसके बाद सांड ने उसके कपड़े भी फाड़ दिए. घटना में महिला को गंभीर चोटें आईं हैं, जिसके बाद महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. Khandwa Bull attack Elderly Women Khandwa bull terror