करवा चौथ क्वीन के लिए रैंप पर उतरी सास बहूएं, सोलह श्रृंगार में किया डांस, मेकअप और कैटवॉक कंपटीशन - सास बहू के बीच इंदौर करवा चौथ प्रतियोगिता
इंदौर। देश भर में सुहागनों का पर्व करवाचौथ मनाया गया. इस दौरान पति की लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने निर्जला व्रत रखा था. इंदौर में करवा चौथ पर बीते कई सालों से करवा चौथ क्वीन बनने के लिए सास बहू के बीच सोलह सिंगार में रैंप पर उतर कर डांस और करवा चौथ फैशन शो का आयोजन होता है. इसके बाद शहर की एक बहू या सास को करवा चौथ क्वीन का खिताब दिया जाता है. आज यह आयोजन इंदौर में भव्य पैमाने पर आयोजित हुआ, जिसमें अपनी बहुओं को लेकर उनकी सास करवा चौथ क्वीन बनने के लिए रैंप पर उतरी. indore karwa chauth competition, indore karwa chauth competition between saas bahu, karwa chauth 2022