मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Kanha Tiger Reserve में हाथी रिजुविनेशन कैंप का आयोजन, यहां हाथियों की होती है खातिरदारी - मंडला में हाथी रिजुविनेशन कैंप का आयोजन

By

Published : Sep 4, 2022, 10:34 PM IST

मंडला। कान्हा टाइगर रिजर्व में कई सालों से विभागीय हाथियों का प्रबंधन किया जा रहा है. हाथी रिजुविनेशन कैंप का यहां आयोजन किया गया. इस दौरान 18 विभागीय हाथियों के स्वास्थ्य की विशेष देखरेख की जा रही है. इस कैंप में सभी महावत और चाराकटर विभागीय हाथियों को पूर्ण आराम के अतिरिक्त उनकी विशेष सेवा में हैं. हाथियों को अतिरिक्त खुराक, विटामिन्स, मिनरल, फल आदि परोसे जा रहे हैं. इस अवसर पर हाथियों की सेवा में लगे समस्त महावतों और चाराकटरों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा. इस अवधि में हर दिन सुबह चाराकटर द्वारा हाथियों को जंगल से लाकर नहलाकर रिजुविनेशन कैंप में लाया जाता है. हाथियों के पैर में नीम तेल और सिर में तेल की मालिश की जाती है. इसके पश्चात् गन्ना, केला, मक्का, आम, अनानास, नारियल आदि खिलाकर जंगल में छोड़ा जाता है. Kanha Tiger Reserve, Elephant Rejuvenation Camp, Kanha Tiger Reserve organized Elephant Camp

ABOUT THE AUTHOR

...view details