भाजपा द्वारा Mahakal Corridor का श्रेय लेने पर बोले कमलनाथ, बच्चा कहीं भी पैदा हो, लड्डू बांटने शिवराज जी चले आते हैं - शिवराज सिंह
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि भाजपा सिर्फ इवेंट और दिखावे की राजनीति करती है. पूर्व मंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा पहुंचने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर चुटकी लेते हुए कहा कि महाकाल कॉरिडोर कमलनाथ सरकार की परिकल्पना थी. स्वीकृति से लेकर सारे काम उन्होंने किए सिर्फ अमलीजामा भाजपा की सरकार ने पहनाया जो लिखित में है और जिसकी नोटशीट भी चली है और स्वीकृति भी है. लेकिन, शिवराज जी की तो आदत हो गई है बच्चा अगर कहीं भी पैदा हो मिठाई बांटने का काम शिवराज सिंह चौहान करते हैं. (Kamal Nath) (Mahakal Corridor)