Kamal Nath Road Show in Chhindwara: छिंदवाड़ा में कमलनाथ का रोड शो रद्द, तेज बारिश की वजह से जनता को नहीं कर पाए संबोधित - भारी बारिश के कारण कमलनाथ का रोड शो रद्द
छिंदवाड़ा। निकाय चुनाव को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा पहुंचे. यहां उन्होंने रोड शो किया. इस दौरान तेज बारिश होने की वजह से उनका रोड शो रद्द करना पड़ा. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ रोड शो कर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांग रहे थे (Kamal Nath road show canceled in Chhindwara). इसी दौरान वे जैसे ही बरारीपुरा पहुंचे अचानक तेज बारिश शुरू हो गई. उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को बीच में ही रोड शो रद्द कर वापस लौटना पड़ा. वहीं एक दिन पहले भी छिंदवाड़ा में कमलनाथ का रोड शो था, लेकिन यहां भी कमलनाथ के बिना ही गुरुवार को नकुल नाथ ने चुनावी प्रचार की कमान संभालते हुए रोड शो किया. उन्होंने इमली खेड़ा से लेकर चंदन गांव, नोनिया, परतला, काराबोह और पोआमा में खुली जीप में घूम कर कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम आहके के लिये आशीर्वाद मांगा. (Kamal Nath Road Show in Chhindwara)