हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक, जिंद बाबा की दरगाह और माता मंदिर एक जगह - Symbol of national unity
सीहोर। जिले से 3 किलो मीटर दूर भोपाल-सीहोर मार्ग पर गंगा-जमुनी तहजीब के रूप में यहां पर स्थित जिंद बाबा की दरगाह और उसके पास में ही माता मंदिर, आज भी पूरे क्षेत्र में कौमी एकता की मिसाल के रूप में स्थित है.