Jayawardhan made tea:जानें फुटपाथ पर लगे ठेले पर जयवर्धन ने क्यों बनाई चाय, video viral - विधायक जयवर्धन सिंह
अशोकनगर। मुंगावली तहसील में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचे पूर्व मंत्री और राधौगढ़ से कांग्रेस विधायक जयवर्धन कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंची थी. इसके बाद वे सड़क पर निकले तो वहां उन्होंने फुटपाथ पर लगे एक चाय के ठेले पर पहुंचकर खुद चाय बनाई और कार्यकर्ताओं के साथ साथ चाय का ठेला लगाने वाले को भी पिलाई. अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विधायक जयवर्धन सिंह के इस अंदाज को देख स्थानीय लोग उनके व्यवहार की सराहना कर रहे हैं. (Jayawardhan made tea on handcart in Ashoknagar)