'मेरे वतन के जैसा कोई वतन नहीं' गीत गाकर शुरू हुआ जश्न-ए-जम्हूरियत मुशायरा - संग्रहालय श्यामला हिल्स
भोपाल। राजधानी में मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी संस्कृति विभाग के तत्वावधान में जश्न-ए-जम्हूरियत मुशायरा राज्य संग्रहालय श्यामला हिल्स भोपाल में आयोजित किया गया. समारोह में गौहर (कानपुरी), शबीना अदीब (कानपुर), डॉक्टर नुजहत अंजुम (लखनऊ), अनवर सादकी (इंदौर), शोएब रजा खान (दिल्ली), इरफान झांसवी (जबलपुर), यूनुस अंबर (सीहोर), सूफियान काजी (खंडवा) शामिल हुए.