Rain in Jabalpur: हल्की बारिश ने खोली मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल के ड्रेनेज सिस्टम की पोल, वार्ड बना तालाब, परेशान होते रहे मरीज - एमपी हिंदी न्यूज
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में बुधवार शाम हुई तेज बारिश ने सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज अस्पताल की व्यवस्था व ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी. बारिश का पानी अस्पताल के वार्ड में भर गया. इससे वार्ड तालाब बन गया और सारा काम बाधित हो गया. मेडिकल कॉलेज में पानी भर जाने से मरीजों और उनके परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. पानी से बचने के लिए डॉक्टर से लेकर मरीज तक इधर से उधर भागते रहें. लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बहरहाल, पूरे मामले में जबलपुर मेडिकल कालेज के जिम्मेदारों ने कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया है. (Water filled in Jabalpur Medical College)