जबलपुर स्टेट जीएसटी की बड़ी कार्रवाई, दो दर्जन से ज्यादा फटाखा व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर मारी रेड - जबलपुर स्टेट जीएसटी की कार्रवाई
जबलपुर। दिवाली पर मोटी रकम कमाने की फिराक में जुटे पटाखा व्यापारियों पर मां लक्ष्मी की कृपा जानने स्टेट जीएसटी की टीम पहुंच गई. स्टेट जीएसटी की अलग अलग टीमों ने शहर के कई व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में एक साथ छापे की कार्रवाई की गई है. अचानक हुई इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया. टीम उनके प्रतिष्ठानों पर पहुंची और सारे रिकॉर्ड चेक किये. दरअसल स्टेट जीएसटी की टीम ने 20 से ज्यादा पटाखा व्यावसायियों के प्रतिष्ठानों पर रेड मारी है. इस दौरान व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में रखा माल, उसकी बिलिंग और उस पर दिए टैक्स का लेखा जोखा चेक किया गया. इसके बाद पूरे जबलपुर जिले में फटाखा व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है.(Jabalpur State GST Team Raided Establishments) (Raided 20 Firecrackers)
Last Updated : Oct 14, 2022, 3:38 PM IST