Jabalpur Sharabi Drama: शोले की तर्ज पर शराबी ने टॉकीज के ऊपर चढ़कर किया ड्रामा, फिर कूदा नीचे, देखें Video - jabalpur Sharabi High Voltage drama
जबलपुर। मशहूर फिल्म शोले की तर्ज पर शहर में एक शराबी ने जर्जर हो चुके एंपायर थिएटर पर चढ़कर ड्रामा करने लगा. शराब के नशे में धुत यह युवक एंपायर थिएटर के ऊपरी हिस्से में पहुंचा और जोर जोर से चिल्लाने लगा. गले में रस्सी डालकर युवक काफी देर तक हंगामा करता रहा. स्थानीय लोगों ने उसे समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था. समझाइश का जब उस पर कोई असर नहीं हुआ तो आसपास के लोगों ने सिविल लाइन थाने को सूचना दी. इसके बाद फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची और मशक्कत करते हुए उसे नीचे उतारने की कोशिश की लेकिन शराबी युवक ने हाथ छुड़ाकर नीचे छलांग लगा दी. उसके शरीर के कई हिस्सों में गहरी चोट आई है. घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. Jabalpur Empire Theater, Jabalpur Sharabi High Voltage Drama