जबलपुर वृद्धाश्रम में रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्य ने की मूकबधिर युवती से मारपीट, जाने क्या है पूरा मामला - jabalpur crime news
जबलपुर के शास्त्री नगर स्थित वृद्धाश्रम में रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्य ने एक मूकबधिर युवती से मारपीट कर दी है. इस घटना के बाद पीड़ित मूक बधिर युवती ने वहां की अन्य बुजुर्ग महिलाओं से इशारे में मारपीट करने का आरोप लगाया. मामले को लेकर वृद्धाश्रम में रहने वाली बुजुर्ग महिला ने बताया कि काजल नाम की एक मूकबधिर युवती वहां रहती है जो उनकी देखरेख और कामकाज करती है. युवती मानसिक रूप से कमजोर है और अक्सर वहां रहने वालों के साथ झगड़ती रहती है. वहीं पुलिस ने वृद्धाश्रम प्रबंधन द्वारा शिकायत करने के बाद मामले की जांच करने और कार्रवाई की बात कही है. (jabalpur red cross) (girl molested in jabalpur harborage)