जबलपुर: GRP पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल, घायल को कंधे पर लेकर पहुंचे अस्पताल, देखें Video - जबलपुर लेटेस्ट न्यूज
जबलपुर। जबलपुर की मदन महल सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) पुलिस ने आज मानवता की मिसाल पेश की है, जहां पुलिस ने अपना फर्ज निभाते हुए न सिर्फ घायल को अस्पताल पहुंचाया, बल्कि स्ट्रेचर को कंधे पर भी रखकर ले गए. दरअसल, घटना मदन महल रेलवे स्टेशन के पास की है, जहां आज चलती ट्रेन से एक युवक गिर गया. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और अपने कंधे पर स्ट्रेचर उठाकर घायल को अस्पताल तक पहुंचाया. फिलहाल, घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस के इस कदम की हर तरफ तारीफ हो रही है. (jabalpur madan mahal railway track accident) (jabalpur accident news)