Seoni: 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया जनपद पंचायत का अधिकारी, वेतन वृद्धि लगाने के एवज में सचिव से मांगी थी रिश्वत - जबलपुर लोकायुक्त कार्रवाई
सिवनी। जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने एक अधिकारी को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है, आरोपी गनाराम कटरे जनपद पंचायत सिवनी के सहायक विकास विस्तार अधिकारी के पद पर पदस्थ है. आरोपी अधिकारी ने एक सचिव से 2019 से 2021 तक की वेतन वृद्धि लगाने के एवज में दस हजार रिश्वत की मांग की थी. जिसकी लिखित शिकायत सचिव ने लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर में की थी, जिसे निरीक्षक स्वप्निल दास की अगुआई में लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ा. (jabalpur lokayukta caught officer) (seoni jnapad panchayat) (officer taking bribe seoni) (mp news)