लोकायुक्त को देख छत से कूदकर भाग गया पटवारी, गिरफ्त में आये कोटवार ने बतायी सच्चाई - मंडला का पटवारी गिरफ्तार
जबलपुर। लोकायुक्त की टीम ने मंडला जिले के ग्राम बिनेका में कार्रवाई करते हुए कोटवार को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. लोकायुक्त की टीम को देखकर पटवारी मौके से फरार हो गया था. बताया जा रहा है कि पटवारी के कहने पर कोटवार ने रिश्वत के रुपए लिए थे. इधर, पुलिस ने कोटवार सहित पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जबलपुर लोकायुक्त ने बताया कि रोहित पटेल की जमीन का बातांग होना था और इसी के लिए पटवारी प्रदीप सैयाम ने 20 हजार रिश्वत मांगी थी, पटवारी द्वारा लगातार मांगी जा रही रिश्वत की शिकायत रोहित पटेल ने जबलपुर लोकायुक्त एसपी संजय साहू से की. इसके बाद जबलपुर की टीम मंडला पहुंची. टीम देखकर पटवारी प्रदीप सैयाम के होश उड़ गए. वह छत से कूद कर मौके से फरार हो गया. (jabalpur lokayukt police trap mandala patwari)