Ashram Broken: दबंगो ने आश्रम को किया तहस-नहस, न्याय की गुहार में दर-दर भटक रहा साधू - Jabalpur Juna Akhara monk ashram broken
जबलपुर। दबंगो के हौसले किस हद तक बुलंद हैं इसका उदाहरण सिहोरा इलाके के मोहद्रा गांव में देखने को मिला, यहां जूना अखाड़े का साधु चंदनगिरी 18 साल से आश्रम (Ashram) में निवास कर रहा था, लेकिन दबंगो ने साधु के आश्रम को जेसीबी से तोड़ डाला. (Jabalpur Ashram broken by JCB) अब साधु न्याय के लिए शासन और प्रशासन के कार्यालय का चक्कर काट रहा है. यह आश्रम ग्राम पंचायत के द्वारा बनवाया गया था. साधु ने बताया कि, दारू ठेकेदार अरुण प्रताप सिंह द्वारा आश्रम पर पहले आग लगाई गई, इसके बाद जेसीबी से तहस-नहस कर दिया गया.