Jabalpur Crorepati RTO Officer EOW के छापे की पहले ही लग गई थी भनक, शिफ्ट किया लाखों का सामान, देखें वीडियो - जबलपुर आरटीओ के घर छापेमारी
जबलपुर। जबलपुर के आरटीओ संतोष पाल के घर ईओडब्ल्यू की टीम ने छापामार कार्रवाई की. इस दौरान उनके 10 हजार वर्गफीट के महल जैसे मकान में एशो-आराम के तमाम इंतजाम मिले हैं. EOW की टीम ने बताया कि आरटीओ संतोष पाल की वैध संपत्ति की तुलना में 650 फीसदी से ज्यादा अवैध संपत्ति जुटाई है. इनके दस्तावेज और अन्य पहलुओं की टीम जांच कर रही है. वहीं संतोष पाल को छापेमारी से पहले ही इस बात की भनक लग गई थी. इसलिए उन्होंने कुछ बेशकीमती सामान दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया था. इस का एक वीडियो भी सामने आया है. विजय नगर स्थित जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सामान पहुंचाने की जानकारी मिली है. इस सूचना के बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भी सर्चिंग की थी. जब टीम गुरुवार देर रात छापा मारने पहुंची तो आरोपी की पत्नी रेखा पाल घर में नहीं मिली थी. रेखा पाल ARTO ऑफिस में ही क्लर्क हैं. Jabalpur EOW Raid, Jabalpur ARTO residence, Jabalpur ARTO Luxury Lifestyle