मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Congress Councilor Threatens: नवनिर्वाचित कांग्रेस पार्षद ने पुलिस को दी धमकी, नौकरी खा लेने की कही बात, Video Viral - जबलपुर कांग्रेस पार्षद ने दी पुलिस को धमकी वीडियो वायरल

By

Published : Jul 28, 2022, 1:18 PM IST

जबलपुर। नगर सत्ता में कांग्रेस की 18 साल बाद वापसी हुई है. 79 वार्डों में से 26 वार्डों में कांग्रेस के पार्षद हैं, लेकिन इनकी संख्या कम है. यहां के महापौर भी कांग्रेस से ही है. सरदार बल्लभ भाई पटेल वार्ड नंबर 5 से अनुपम जैन नवनिर्वाचित पार्षद बने हैं. इनका पुलिस को धमकी देते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है(Jabalpur Congress councilor threatens police video goes viral). इसमें एक शख्स वाहन चेकिंग करने वाले पुलिस कर्मियों पर बरस रहा था. इसी दौरान मौके पर मौजूद नव निर्वाचित पार्षद ने उस पुलिस को नौकरी खा लेने की धमकी दे दी. वीडियो वायरल होने के बाद जहां धमकी देने वालों की दबंगई चर्चा का विषय बनी हुई है, तो दूसरी तरफ यातायात पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. इस वीडियो की जांच के बाद पता चला कि यह वीडियो शास्त्री नगर सगड़ा चौराहे का है. यहां यातायात डीएसपी पंकज परमार स्टाफ के साथ खड़े होकर रेत परिवहन करने वाले वाहनों की जांच कर रहे थे, इसी दौरान उन्होंने एक डंपर को रोक लिया. यातायात डीएसपी पर आरोप लग रहा है कि वे खुद हाईवा और डंपर चालकों से वसूली करवा रहे थे. इस बीच गाड़ी के मालिक और पुलिस के बीच बहस हो गई. विवाद होता देख मौके पर नव निर्वाचित पार्षद अनुपम जैन भी पहुंच गए, जिन्होंने पुलिस अधिकारी से बातचीत शुरू की और इसी दौरान ये घटना घटी.(Jabalpur Congress councilor threatens police)

ABOUT THE AUTHOR

...view details