मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

जबलपुर में तेज रफ्तार कार का कहर, सीधी टक्कर में पिता,पुत्र और बेटी घायल, घटना CCTV में कैद - जबलपुर एक्सीडेंट न्यूज

By

Published : Oct 12, 2022, 5:57 PM IST

जबलपुर। जिले में एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. जहां तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी. घटना जबलपुर के गोरा बाजार थाना अंतर्गत बिलहरी चौक की है. जहां एक कार चालक ने तेज रफ्तार कार चलाते हुए रोड क्रॉस कर रहे बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक कार तेज रफ्तार में आ रही है और रोड क्रॉस कर रहे बाइक सवार को टक्कर मार रही है. इस घटना के बाद घायल हुए बाइक सवार दो लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज जारी है. वहीं एक युवती को भी मामूली चोटें आई हैं. वहीं गोराबाजार थाना पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वाहन को जब्त कर लिया गया है, तो वहीं कार चालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. (jabalpur accident news) (speeding car hit bike in jabalpur) (people injured in accident in jabalpur)

ABOUT THE AUTHOR

...view details