मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Irfan Pathan: भोपाल में क्रिकेट के गुर सिखाएंगे इरफान पठान, 9 साल के बच्चे की बैटिंग देख खुद की बॉलिंग - Irfan Pathan teach tricks of cricket in Bhopal

By

Published : Jun 1, 2022, 8:27 PM IST

भोपाल। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर और क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान्स के सह संस्थापक, इरफान पठान ने भोपाल में क्रिकेट कैंप का उद्घाटन किया. कैंप के जरिए एकेडमी की लॉन्चिंग के साथ ही भोपाल के क्रिकेट प्रेमियों को बड़ा तोहफा मिला है. इस एकेडमी को ‘क्रिकेट अकादमी ऑफ पठान्‍स’ नाम से जाना जाएगा. इस दौरान इरफान पठान ने 9 साल के लड़के मोहम्मद अयान की बैटिंग की भी तारीफ की, अयान के शॉट्स को इरफान कई बार अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर कर चुके हैं, और जब खुद इरफान ने उनकी बैटिंग देखी तो बॉल खुद हाथ में गेंद ले ली. इसके साथ ही उन्होंने युवा क्रिकेटरों को टिप्स भी दिए, और कहा वे अपने एकेडमी में ऐसे ही टैलेंटेड लोगों को क्रिकेट सिखाएंगे. (irfan pathan launched his cricket academy) (Irfan Pathan bowled in Bhopal)

ABOUT THE AUTHOR

...view details