कृषि साख समितियों के कन्वर्शन किस्त में लिया जा रहा ब्याज, किसान हुए नाराज - Farmers angry
विदिशा। कृषि साख समितियों पर कन्वर्शन किस्त का ब्याज लगाने की वजह से नटेरन के किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम शैलेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपा है, किसानों ने बताया कि रिजर्व बैंक ने सभी प्रकार के कर्ज पर 30 जून की छूट दी थी तो फिर किसानों की कन्वर्शन की किस्त पर ब्याज क्यों लिया जा रहा है.