Woman High Voltage Drama: 100 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ी महिला, सुसाइड की कोशिश, पुलिस ने सुरक्षित नीचे उतारा - indore news updates
इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र के नक्षत्र गार्डन के पास एक महिला 100 फीट ऊंची पानी की टंकी (Water Trank) पर चढ़ गई. उसके गले में फांसी का फंदा था. (Indore Woman Tried Commit Suicide) महिला का यह हाई वोल्टेज ड्रामा (Indore Woman High Voltage Drama) कई घंटे तक चलता रहा. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित नीचे उतारा. महिला के हाथ में एक बैनर भी था, जिस पर उसने अपनी परेशानी लिखी थी. महिला के पति की हाल ही मौत हो गई थी. जिससे वह मानसिक तनाव थी. बताया जा रहा है कि पति की मौत के मामले में महिला की शिकायत पर अभी तक कोई कार्रवाई न होने से महिला नाराज थी.