Indore to Delhi Superfast Train कोटा स्टेशन पर चेकिंग स्टाफ के साथ हुआ विवाद, कर्मचारियों ने जताया विरोध - रतलाम मंडल के इंदौर रेल कर्मचारी
इंदौर। इंदौर से नई दिल्ली के लिए सप्ताह में तीन दिन चलने वाली नई ट्रेन की शुरुआत 24 अगस्त को इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने हरी झंडी दिखाकर की. ट्रेन में वर्किंग को लेकर विवाद हो गया. रतलाम मंडल से दिल्ली तक जाने वाले चेकिंग स्टाफ को कोटा मंडल के कर्मचारियों ने उतार दिया. इस दौरान कर्मचारियों के बीच झूमाझटकी भी हुई. पूरे मामले में अब रतलाम और कोटा मंडल के कर्मचारी संगठन आमने-सामने हो गए हैं. रतलाम रेल मंडल के चेकिंग स्टाफ में इसे लेकर भारी आक्रोश है. अधिकारियों ने इंदौर स्टेशन पर डीसीएम से मुलाकात कर विरोध दर्ज कराया. धक्का मुक्की और धमकाने वाले कोटा मंडल के अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ आरपीएफ में शिकायत भी की गई है. घटना के विरोध में शुक्रवार को इंदौर के चेकिंग स्टाफ ने काली पट्टी बांधकर काम करते हुए विरोध जताया.