शराब ने ली लड़के की जान, बहु ने ससुर को किया इतना तंग कि फांसी पर झूल दे दी जान - Indore suicide case
इंदौर। कनाडिया थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद बहू और उसके परिजनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. साथ ही मृतक की बहु और बहु के पिता को गिरफ्तार कर लिया, जबकि बेटे की मौत एक महीने पहले ज्यादा शराब पीने से हो गई थी. पुलिस को मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट में प्रताड़ित करने वालों के नाम मिले. इसमे लिखा था की बेटे की शादी करने के बाद बेटे ने शराब पीना शुरू कर दिया था. बहु और उसके घर वालों के ताने से परेशान होकर कन्हैया लाल सोनी ने आत्महत्या कर ली थी. अब पुलिस ने बहू और उसके पिता को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है.
Last Updated : Sep 18, 2022, 7:21 PM IST